सूतापट्टी में सोमवार को गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता के लिए सड़क पर उतरी। मारवाड़ी युवा मंच के मुजफ्फरपुर शाखा के सदस्यों के साथ उन्होंने सूतापट्टी से सरैयागंज टावर तक लोगों से स्वच्छता के लिए अपील की। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में लोगों से अपील की स्वच्छता समाज व देश के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने युवाओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। इस दौरान मंच सदस्यों ने रास्ते पर झाडू भी लगाये। कार्यक्रम संयोजक हरिश जिंदल ने बताया कि इस दौरान प्लास्टिक थैला का उपयोग नहीं करने की भी अपील की गयी।