भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 मुकाबले के दौरान इंग्लैंड में धमाकेदार पारी खेली है. 22 साल की मंधाना ने महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में इतने ही गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.
पुरुष टी-20 में युवराज सिंह और क्रिस गेल 12 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके हैं.महिला टी-20 में सोफी डिवाइन और स्मृति मंधाना ने 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया है.रविवार को टाउंटन के ‘द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड’ में वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से उतरीं मंधाना ने लॉफबोरो लाइटनिंग के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने चार छक्के और पांच चौके लगाए.इसके साथ ही उन्होंने KSL के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस लीग में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड 22 गेंदों का था, जिसे उन्हीं की टीम की साथी रेचल प्रीस्ट ने पिछले सीजन में बनाया था. मंधाना की धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्टर्न स्टॉर्म की टीम ने 6-6 ओवरों के मैच में 85/2 रन बनाए. जवाब में लॉफबोरो लाइटनिंग की टीम निर्धारित 6 ओवरों में 67/0 रन ही बना पाई. बारिश की वजह से यह टी-20 मुकाबला 6-6 ओवरों का कर दिया गया था.