किशेश्वरस्थान पूर्वी :
सूदुर बाढ़ ग्रस्त इलाके के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा तरासने के लिए शंकर एजुकेशनल ट्रष्ट द्वारा संचालित स्पेस मॉडर्न स्कूल केवटगामा निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी । इसके लिए प्रखण्ड स्तर पर एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इसमें पाँचवी वर्ग में अध्ययनरत छात्र- छात्रा ले सकेंगे भाग इस परीक्षा में चयनित मेधावी छात्र- छत्रा
को स्कूल प्रबंधक की ओर से निःशुल्क आठवी वर्ग तक शिक्षा प्रदान की जाएगी । इन बच्चों को शिक्षा लेने में होने वाले खर्च का प्रबंधन विद्यालय स्तर से किया जाएगा ।जिसमें स्कूल ड्रेस ,अध्ययन सामग्री तथा स्कूल फीस स्कूल प्रबंधक ही उपलब्ध कराएंगे । इस स्पेस मॉडर्न स्कूल प्रेवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2018 में कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड के अन्तर्गत सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चे ले सकेंगे भाग ।प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो ,पांचवीं वर्ग में होने का अध्ययनरत विद्यलाय से सत्यापन प्रमाण पत्र, एवं आधार की आवश्यकता होगी । फॉर्म केवटगामा स्थित स्पेस मॉडर्न स्कूल कार्यालय से मिलेगा । इस तरह की प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा निजी स्तर से परीक्षा का आयोजन क्षेत्र में किसी निजी संस्थान द्वारा पहली बार किया जा रहा है । इस संबंध में स्पेश मॉडर्न स्कूल के निर्देशक सी0 के0 ह्यूमेन ने बताया कि जिला में कुशेश्वरस्थान पूर्वी की साक्षरता दर बहुत ही कम है और यहां अधिकतर लोग की आय एक मात्र कृषि ही है जिस कारण अधिकांश लोगो की जीवन यापन से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक कृषि पर ही आधारित है । जिस कारण से यहां के बच्चे को आगे की अच्छी स्कूल में दाखिला नहीं करवापाती है । जिसके कारण शिक्षा के गुणवत्ता में कमी आ रही है जबकि इस बाढ़ ग्रस्त सुदूरवर्ती इलाके में प्रतिभा सम्पन्न छात्र -छात्रा की कमी नहीं है । उपरोक्त समस्या को देखते हुए मैन यह फैसला लिया कि एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर मेधावी छात्र- छात्रा को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर सके । उन्होंने बताया कि इस तरह की परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा जिसका अगले वर्ष से फॉर्म भरने सहित एडमिट कार्ड या रिजल्ट की सुविधा ऑन लाइन सुविधा दी जाएगी । साथ ही स्कूल के निर्देशक श्री ह्यूमेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 100 अंक के प्रश्न पत्र होंगे जिसमें 60 अंको का ऑब्जेक्टिव तथा 40 अंको का लघुउत्तरीय प्रश्न होंगे जिसका निर्धारित समय 3 घंटे रहेगा । इस परीक्षा में 90 प्रतिशत या 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्र- छात्रा को चयनित किया जाएगा जिसका वर्ग छः से आठवीं तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी । उन्होंने फॉर्म भरने की दिनाक 29 अक्टूबर 2018 से 20 नवंबर 2018 तक फॉर्म भरने की बात कही । उक्त परीक्षा बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु के नेतृत्व एवं पुब्लिक स्कूल एसोशिएशन बिरौल के पदाधिकारियो के देख रेख में लिया जाएगा । परीक्षा नियंत्रक प्रभातखबर के संवादाता संतोष पोद्दार को नियुक्त किया गया है । इस प्रतियोगिता परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र – छात्रा को पुरस्कृत करेंगे संतोष पोद्दार । परीक्षा का स्थल मध्य विद्यालय धवोलिया में लेने की बात कही ।