फिल्म कलाकार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा जल्द ही युवाओं को ‘सुई-धागा’ सिखाते नजर आएगें। दोनों ही कलाकारों को कौशल विकास मंत्रालय ने स्किल इंडिया मिशन का अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मंत्रालय का कहना है कि दोनों ने फिल्म में अपने अभिनय के जरिए देश के बुनकरों, शिल्पकारों और घरेलु कारिगरों का गौरव बढ़ाया है। मंगलवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दोनों को स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि वरुण और अनुष्का ने अपनी फिल्म सुई-धागा के जरिए मेक इन इंडिया को बढ़ावा दिया है। उनकी इस फिल्म से देश के बुनकरों और शिल्पकारों का दुनियाभर में मान बढ़ा है। प्रधान के मुताबिक भारत में युवाओं की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है और देश के युवा अपने उद्यमिता कौशल से दुनियाभर में नाम कमा रहे हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों अभिनेता अपनी इस फिल्म के जरिए देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण पाने और बेहतर आजीविका कमाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाते हुए न्यू इंडिया बनाने में मदद करेंगे।इस मौके पर अभिनेता वरुण धवन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और दृष्टिकोण के चलते ही देश के बुनकरों और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण और आर्थिक मदद मिल पाई है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि इस फिल्म के जरिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के साथ आत्म निर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।वहीं फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि स्किल इंडिया मिशन दिखाता है कि सरकार देश की प्रतिभावान स्किल फोर्स को आगे बढ़ाने और उसका समर्थन करने के लिए दृढ़संकल्प है। उन्होंने कहा कि फिल्म की मेकिंग के दौरान कई ऐसे शिल्पकारों, बुनकरों की कहानी सामने आईं, जिन्हें अभी तक अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाया है।