*कल सोमवार को हॉस्पीटल रोड स्थित डॉ.गोपाल सिंह के क्लिनिक मे मरीजो का होगा मुफ्त जाँच*
*मोतिहारी*। मोतिहारी शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मे विश्व स्ट्रोक (लकवा) दिवस के अवसर पर सोमवार को फ्री चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया है।
क्लिनिक के निदेशक डॉ. गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि गर्दन दर्द, कंघा के दर्द, कमर दर्द, साइटिका, गठिया, घुटना के दर्द, केहुनी दर्द, ऐडी के दर्द, झिनझिनी, सूनापन, हाथ-पैर के लकवा, मांसपेशी की कमजोरी एवं दर्द तथा नस संबंधित रोगो के मरीजो का मुफ्त जांच के साथ उचित परामर्श दिया जायेगा।