शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं. मीरा राजपूत ने बेटे को जन्म दिया है. जिसे वे घर भी ले आए हैं. शाहिद और मीरा ने इस नए और नन्हे मेहमान का नाम जैन रखा. शाहिद के दोबारा पापा बनने पर उनके फैंस के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स भी काफी खुश हैं. बॉलीवुड के कई स्टार्स उन्हें दोबारा पापा बनने की बधाई भी दे चुके हैं. ऐसे में ‘मौसम’ में शाहिद की को-स्टार रह चुकीं सोनम कपूर ने भी उन्हें पापा बनने की बधाई दी जिस पर शाहिद ने भी मौके पर चौका मारते हुए सोनम से बेहद पर्सनल सवाल पूछ लिया, जिसके बाद अब तक सोनम ने शाहिद के इस ट्वीट जबाव नहीं दिया है.
दरअसल, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को बधाई देते हुए सोनम ने लिखा ‘शाहिद और मीरा को बहुत बधाई, उनके परिवार में एक और नन्हा मेहमान जुड़ गया है और मीशा भी उसका छोटा भाई मिल गया है. जिसके साथ अब वह खेल सकेगी.’ सोनम के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शाहिद ने भी पूछ लिया कि वह कब खुशखबरी देने वाली हैं. वहीं सोनम ने अभी तक शाहिद के इस ट्वीट का कोई जवाब नहीं दिया है. सोनम कपूर ने बीते मई को ही दिल्ली के बिजनेसमेन आनंद आहूजा से शादी की थी.