विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर आधारित वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स इंटरनेट पर सुपरहिट हो चुकी है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसमें विलेन का किरदार निभा रहे हैं और सैफ अली खान एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. पहला सीजन लोगों के जेहन में जगह बना गया है अब देखना यह है कि दूसरा सीजन व्यूअर्स के लिए क्या खास लेकर आता है. खबर है कि दूसरे सीजन में एक्टर पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं.
डीएनए ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, “मेकर्स दूसरे सीजन की प्लानिंग पहले ही कर चुके हैं. इसकी शूटिंग मुंबई में नवंबर से शुरू कर दी जाएगी. पहले सीजन में गुरुजी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी दूसरे सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ सेंट्रल रोल में नजर आएंगी. पहले सीजन में सिर्फ उनका वॉइस ओवर और उनके तीन सीन ही दिखाई दिए थे लेकिन क्योंकि वह मास्टरमाइंड हैं तो अगले सीजन में उन्हें मुख्यता से दिखाया जाएगा.