हाल ही में लांच हुई सैंट्रो कार ने बुकिंग के सभी लक्ष्य तोड़ दिए हैं। कंपनी ने कल ही अपनी कार लांच की जिसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शरू होगी थी। अभी तक कंपनी के पास करीबन 24 हज़ार बुकिंग आ चुकी हैं। कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को फैमिली कार का नाम दिया है । मात्र 12 दिनों में कार की बुकिंग चर्म पर आए चुकी है। कार निर्माता कंपनी की माने तो उन्हें इतनी ज्यादा बुकिंग मिलने की उम्मीद नहीं थी। हुंडई कंपनी के मालिक का कहना है इस फैमिली कार को 7 नए रंगों और कई नए वैरिएंट में उतारा है जिससे उपभोगताओं का प्यार मिलेगा। कार को आकर्षित बनाने के लिए इसका केबिन डूअल कलर का रखा गया है। नई सैंट्रो के डैशबोर्ड पर 7 इंच का एलईडी लगा हुआ है। कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को मिरर लिंक कर वॉइस कमांड्स पर बनाया है जिससे चालक को पूरी सुविधा मिल सके। कार के मौजूदा वैरिएंट में एयर बैग मिलेगा उसी के साथ ही स्पीड अलर्ट वार्निग, रिवर्स पार्किंग सेसंर मिलता है। इस नई कार की कीमत 3लाख 89 हज़ार 900 रुपए है। अलग अलग वैरिएंट के लिए कंपनी ने अलग अलग रेंज रखी है।