Reporting by Ravi Kumar 9931269711
ब्रेकिंग-सेल्फी विथ ट्री की डीएम ने किया शुरुआत।उन्होंने उर्दू मध्य विद्यालय बंचौरी,मध्य विद्यालय बंचौरी हिंदी, मध्य विद्यालय बेरवास्,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीगा,डीपीएस स्कूल रीगा में पहुँचकर पौधरोपण कर सेल्फी भी लिया। गौरतलब हो कि डीएम ने पर्यावरण के खतरे को देखते हुए जिले में अधिक से अधिक पौध रोपण का संकल्प लिया है।उन्होंने इसी उद्देश्य से सेल्फी विथ ट्री की शुरुआत किया है।जिले का कोई भी व्यक्ति पौध रोपण कर उसके साथ सेल्फी लेकर sitamarhi.nic.in पर भेज सकता है।सेल्फी फ़ोटो के साथ अपना नाम,पता,पिता का नाम,उम्र एवम एक मान्य पहचान पत्र टैग करना है।डीएम ने बताया कि सभी को वेबसाइट के माध्यम से ही प्रशासन का प्रसंशा पत्र भी भेजा जाएगा,जिसे डाउन लोड किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों से 50 सबसे अधिक पौधे लगाने वालों को भी चिन्हित कर 5 सितंबर को जिला स्तर के कार्यक्रम में बुलाकर डीएम द्वारा संम्मानित किया जाएगा एवम डीएम उनके साथ नास्ता भी करेगें। गौरतलब हो कि पिछले वर्ष भी सीतामढ़ी में रिकॉर्ड पौध रोपण हुआ था,एवम पटना में डीएम को सरकार द्वारा संम्मानित भी किया गया था।