सेरेना हमेशा से ही अपने फैशनेबल कपड़ो के लिए जानी गई हैं इस बार उन्होनें पेरिस में चल रहे खेल के दौरान सबका मन मोह लिया। सेरेना इस समय टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हैं। आज का मैच उन्होनें एक ब्लैक सूट में खेला। सेरेना ने क्रिस्टीना प्लिस्कोवा को हरा दिया। सेरेना ने कहा है कि जो सूट उन्होनें आज पहना था उसमें ही वो आगे के मैच खेलेंगी परंतु इस बात पर फ्रेंच खेलने वाली कई खिलाड़ियो ने आपत्ति जताई है। सेरेना की विरोधी खिलाडी क्रिस्टीना ने कहा कि पहले वह यह सोचकर आश्र्चयचकित रह गई कि क्या यह नियमो के साथ है या खिलाफ है। अभी तक यह पता नही चला है कि यह नियम के साथ है या उसके खिलाफ है। सेरेना के मुताबिक उन्होनें यह सूट स्वास्थ संबंधित कारणो से पहना है। सेरेना ने बताया कि जब वह मां बनी थी उसके पश्चात् से ही उनके खून के थक्के जमना शुरू हो गए थे जो एक बडी समस्या थी।