फिल्म सूरमा 13 जुलाई को रिलीज हो रही है। सूरमा में तापसी पन्नू और अंगद बेदी ने भी काम किया है। बॉलीवुड डेस्क. एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ को पंजाबी फूड बेहद पसंद है, लेकिन ‘सूरमा’ के लिए दिलजीत ने खाना छोड़ कर एथलीट जैसी बॉडी बनाने काफी मेहनत की थी। दिलजीत ने खुद को पूरी तरह से एथलीट में बदल लिया था। दिनचर्या से लेकर डाइट तक और संदीप का सिग्नेचर हॉकी मूव सीखने संदीप ने रोजाना 12 घंटों तक हाॅकी के मैदान में पसीना बहाया है। खुद संदीप सिंह ने दिलजीत को ट्रेनर के तौर पर अपनी तरह हाॅकी खेलने की ट्रेनिंग दी। दिलजीत के ट्रांसफॉर्मेशन को उनकी पुरानी फोटोज में देखा जा सकता है।
सूरमा’ बनने के लिए एक्टर दिलजीत दोसांझ ने रोज 12 घंटे खेली हॉकी, सिक्स पैक एब्स भी बनाए
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -