जो मुस्कुरा रहा है ,उसे दर्द ने पाला होगा ….
जो चल रहा है, उसे पाँव में छाला होगा …।
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,यारो…..
जो जलेगा उसी दिये में तो ,उजाला होगा ।।
सूरज चौरसिया जी को जन अधिकार छात्र परिषद् (jacp) का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने के शुभ अवसर पर पूर्वी चम्पारण के चौरसिया समाज के लोगों के तरफ से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं । चौरसिया भवन छात्रावास पटना के पूर्व छत्रनायक सूरज चौरसिया जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
बिहार के सम्मानित व्यक्ति जो पिछड़े परिवारों,शोषित-वंचित गरीबो के सेवक ,छात्रों को अग्रसर आगे बढ़ाने वाले ,गरीबो का सेवक ,युवाओ का अपना साथी ,युवाओ का ताकत ,युवाओ का अपना भाई,सबका सेवक ,भाई सूरज चौरसिया जी ।
आज देश और दुनिया में सबसे ज्यादा सम्मान हमारे युवा पीढ़ी को मिल रहा है ,इन युवाओं का बोलबाला हर जगह होनी चाहिए ।परन्तु आज के नेता गण नही चाहते की युवा राजनीति में आए और समाज को बदले ।आज भी हमारे बहुत युवा साथी ऐसे भी है जो उन नेताओं का गुलामी,और झंडे लेकर घूमते फिरते है और वही नेता कुछ दिनों बाद अपने बच्चो को अपने स्थान पर ला कर बैठा देते है और हमारे युवा साथी मुंह देखते रह जाते है पर इस समाज का कल्याण नही हो पाता है ।।
वो सायद नही जानते युवाशक्ति हर वो काम करने की इक्षुक है,जिनमे संघर्ष हो । हमेसा अपने आप को आगे रखना ,यही है उनके जीवन का मकसद । आज हमारे बिहार में सूरज भाई जैसे व्यक्ति की जरुरत है , जो इस समाज को बदल सके । युवाओ का पूरा सहयोग है ।