मरीजों और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर डीएमसीएच और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक शनिवार को अधीक्षक कार्यालय में हुई।
मरीजों और डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर डीएमसीएच और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक शनिवार को अधीक्षक कार्यालय में हुई। इसमें डीएमसीएच की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर कई निर्णय लिए गए। इन निर्णयों पर सोमवार 5 नवंबर से अमल करने पर सहमति बनी। कई निर्णय को रोगी कल्याण समिति को प्रस्ताव भेजने पर भी सहमति बनी। समिति की बैठक 10 अक्टूबर को आयुक्त कार्यालय में होनी है। बैठक में कहा गया कि डीएमसीएच के सड़क से लेकर वार्डो के परिसरों तक सीसीटीवी कैमरा लगेगा। ताकि कोई भी लोग इस सीसीटीवी कैमरा की नजर से नहीं बच सके। यह सीसीटीवी कैमरा गायनिक, मेडिसीन, ओपीडी और शिशु रोग वार्ड के परिसरों में लगेगा। इन परिसरों में भी आने जाने वालों पर इन कैमरों की कड़ी नजर रहेंगी। इन वार्डो और सड़कों के आसपास निजी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसमें पुलिस बल की भी तैनाती होगी। डीएमसीएच में और भी गार्ड की आवश्यकता है। गार्डों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव रोगी कल्याण समिति को भेजा जाएगा। इस समिति में क्लीन चीट के बाद गार्ड रखने का रास्ता खुल जाएगा। इतना ही नही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष टीम बनाई जाएगी।बैठक में प्राचार्य डॉ. एचएन झा, अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद, डीएसपी सदर अनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बता दें हाल के दिनों में कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़खानी मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया था।