गुजरात सरकार द्वारा शुरु ‘सुजलाम सुफलाम जल संचय अभियान’ एक महीने बाद अब सफलता के अनेक पड़ावों की ओर अग्रसर है। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने राज्य के तमाम जिलों का भ्रमण करके तथा वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये भी लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। 1 मई, 2018 को इस अभियान की शुरुआत होने के समय इसमें 45,034 श्रमिक कार्य कर रहे थे, जिनकी संख्या बढ़कर अब 2.80 लाख तक पहुँच गयी है। गुजरात के कोने कोने में इस जल अभियान द्वारा 50 लाख से ज्यादा मानव दिवस रोजगार का सृजन तो हुआ ही, साथ ही 13,000 तालाबों, चेक-डैम और परंपरागत जलाशयों के गहरीकरण का कार्य भी किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में जलसंचय के 16,616 कार्यों का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 11,450 कार्य पूरे होने की ओर हैं। एक अनुमान के मुताबिक गुजरात में अब 1,93,81,428 घनमीटर क्षेत्र में 1938 करोड़ लीटर बरसाती पानी का संग्रह होगा। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि जलसंचय की दिशा में यह अभियान सफल और सार्थक सिद्ध हो रहा है, जिसके लिए गुजरात सरकार सराहना और बधाई की पात्र है।