नवजोत सिंह सिद्धू के बीते दिनों पाकिस्तान जाने का मुद्दा एक बार फिर से गरमाया हुआ है। दरअसल केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के बाद अब उनके पति और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी अब नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है। मीडिया से बातचीत के दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि “वह (नवजोत सिंह सिद्धू) पागल हो गए हैं। मुझे लगता है कि उनका आईएसआई और पाकिस्तान से नजदीकी रिश्ता है। उनकी कॉल डिटेल्स की भी जांच की जानी चाहिए।”
मंगलवार को कई ट्वीट कर केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने की आलोचना की थी और बताया था कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर मसले को गड़बड़ाने के लिए सिद्धू को फटकार भी लगायी। अपने ट्वीट में केन्द्रीय मंत्री ने लिखा कि ‘सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर एक भावुक मुद्दा है। हम हर दिन चाहते हैं कि हम करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकें। हम लगातार सरकार के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं, लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू का व्यवहार कुछ ऐसा था, जैसे कि पाकिस्तान सरकार इसके लिए राजी हो गई है। मुझे हैरानी है कि क्यों उन्होंने कल सुषमा स्वराज से मुलाकात की, जबकि वह दावा कर रहे हैं कि कॉरिडोर खुल चुका है। विदेश मंत्री ने अपनी निजी यात्रा का इस्तेमाल भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने और भारत के डिप्लोमैटिक प्रयासों को हानि पहुंचाने के लिए सिद्धू को फटकार भी लगायी। उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया था कि यह मुद्दा मेरे द्वारा देखा जा रहा है, फिर उन्होंने झूठा दावा क्यों किया?’