आज दिनांक 11/09/18 को सी•एम•विधि• महाविद्यालय दरभंगा से एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलने विश्विद्यालय गए।
छात्रों की माँग थी कि 30 वी न्यायिक परीक्षा को देखते हुए अविलम्ब उनकी रिजल्ट को प्रकाशित किया जाए।
इसी संदर्भ में इससे पूर्व भी विधि महाविद्यालय से एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व में कुलपति के समक्ष अपनी बातों को रखी थी।
आज इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व महाविद्यालय सचिव गीतांजली मिश्रा एवं ब्रिज मोहन सिंह कर रहे थे।
इस अवसर पर अभाविप के जिला एसएफडी प्रमुख सह सी•एम•विधि• महाविद्यालय प्रभारी सुमित सिंह ने कहा कि हम विधि के छात्रों के लिए हर्ष का विषय है कि माननीय कुलपति महोदय ने हम तृतीय खण्ड के छात्रों की बात को मान लिये एवं समय से रिजल्ट प्रकाशित करने हेतु तैयार हुए इसके लिए पूरे तृतीय खण्ड के छात्र माननीय कुलपति महोदय का शुक्रगुजार हूँ
वही इस अवसर पर चंदन कुमार ने कहाँ की हंगामा करने हम यहाँ नही आये थे हम अपनी बात रखने आये थे जिसे बिना शर्त पूरा किया गया जिसके लिए हम अपने छात्र प्रतिनिधि को भी धन्यवाद देते है।
वही इस अवसर पर स्तुति पराशर, पप्पू जी, अभय झा, के साथ ही महाविद्यालय के अन्य छात्र / छात्रा मौजूद थे।