Reporting by Ravi Kumar 9931269711
सीतामढ़ी सीएमआर जमा नही करने वाले 24 पैक्स एवम एक व्यापार मंडल पर हो सकती है प्राथमिकी……. डीएम ने सोमवार तक का दिया समय………. सीतामढ़ी…….. डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति विपणन वर्ष 2018-19 की संमीक्षा दौरान सभी 24 पैक्स अध्यक्ष एवम एक व्यापार मंडल को बुलाकर बारी -बारी से सीएमआर सहित अन्य विन्दुओ पर संमीक्षा किया।उन्होंने संबंधित बीसीओ एवम पैक्स को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि हरहाल में सोमवार तक बकाया सीएमआर जमा करवा दे,अन्यथा मंगलवार को दोषी पैक्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा साथ ही उन्हें डिफाल्टर घोषित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि रविवार को भी सीएमआर गोदाम खुला रहेगा।डीएम ने संबंधित बीसीओ एवम जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन शाम को जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करेगे।उन्होंने कहा कि शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियो पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला सहकारिता पदाधिकारी पारस कुमार ,डीपीआरओ परिमल कुमार ,सभी बीसीओ एवम सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।