ब्रेकिंग…..उपद्रवी एवम असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटे, ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद कड़ी करवाई करे।ऊक्त बाते डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित बकरीद को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो के जॉइन्ट ब्रीफिंग में कही।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच कर नियंत्रण कक्ष को रिपोर्टिंग करेगें।डीएम ने कहा कि सूचनातंत्र को अधिक से अधिक मजबूत बनाकर छोटी -छोटी सूचनाओं को भी गंभीरता से लेकर त्वरित करवाई करे।अपवाह फैलाने वाले पर कड़ी नजर रखे।आवश्यता होने पर ऐसे तत्वों के खिलाफ त्वरित करवाई करे।उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था भंग होने की स्थिति में उसे दृढ़ता के साथ कठोर करवाई करने से नही हिचके।एसपी अनिल कुमार ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी अपने संबंधित दंडाधिकारी से समन्वय बनाकर कार्य करेगे।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिला साइबर सेल को 24 घंटे अलर्ट मोड रखा गया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर या अपवाह फैलाने वाले बख्शे नही जायेगे।………………….शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण बकरीद मनाने को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश……,जिले के 228 स्थानो पर 556 दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो को किया गया प्रतिनियुक्त।…………..दिनाँक 11-8-19 से 15-08-19 तक 24 घंटे कार्य करेगा जिला नियंत्रण कक्ष। …जिला नियंत्रण कक्ष में 36 दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त। किसी भी स्थिति से निपटने हेतू 24 दंडाधिकारी एवम पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त। ब्रज वाहन, एम्बुलेंस,अग्निशाम के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की की गई तैनाती। किसी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06226-250316 पर कर सकते है संपर्क। ऊक्त बैठक में एसपी अनिल कुमार,डीडीसी प्रभात कुमार,एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता,सभी एसडीओ, एसडीपीओ एवम पदाधिकारी उपस्थित थे।
