Riporting by ravi kumar
-प्रशासन के अभियान का मिलने लगा परिणाम……गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार टीम गठित कर डुमरा थानांतर्गत गांव कुम्हरा विशनपुर वार्ड नंबर 14 में अजय मुखिया पिता मंचीत मुखिया के घर में छापेमारी की गई। झोपड़ीनुमा घर से चुलाई शराब बनाते हुए अजय मुखिया को रंगे हाथों पकड़ा गया। शराब चुलाने के प्रयोग में आने वाली सामग्री, छोटा गैस सिलेंडर, चुल्हा एक बड़ा तसला तीन छोटा तसला एवं अन्य सामग्री के साथ साथ एक प्लास्टिक के डब्बे में 15 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया और लगभग 1000 लीटर अवैध छोवा जो कि शराब निर्माण हेतु तैयार किया जा रहा था, उसको मद्य निषेध पदाधिकारी की निगरानी में वहीं विनष्ट किया गया। अभियुक्त अजय मुखिया को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। टीम नेतृत्व निरीक्षक मध्य निषेध नित्यानंद प्रसाद द्वारा किया गया अन्य कर्मी सुनील कुमार , संजय गुप्ता, सोनालाल एवं सैफ के जवान शामिल थे।