ब्रेकिंग…बाढ़ के उपरांत संभावित बीमारियों को देखते हुए पूरे जिले में बड़े पैमाने पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवम सभी चापाकल को संक्रमण मुक्त कर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतू अभियान शुरू कर दिया गया है। ऊक्त बातें डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने नगरपरिषद सीतामढ़ी के कार्यलय सभा कक्ष में आयोजित डेमो कार्यक्रम में उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों,आशा, आंगनवाड़ी सेविका आदि से कही। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सजगता, सावधानी एवम जागरूकता से बाढ़ के उपरांत होने वाली कई बीमारियों एवम समस्याओं के प्रभाव को काफी कम कर सकते है। उन्होंने कहा कि आपदा कार्य मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा,साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कई जनप्रतिनिधि,समाजसेवी सराहनीय भूमिका निभा रहे है।डीएम ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास एवम सहयोग से ही आपदा के प्रभाव को काफी कम कर सकते है उन्होंने कहा कि एक भी परिवार सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आपदा राहत राशि से वंचित नही नही होगा सभी मृतकों के परिजनों को आज ही चार चार लाख रुपये की राहत राशि दे दी जाएगी।सभी उपस्थित आशा,सेविका, सहायिका ,वार्ड सदस्यों को ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव,चापाकलों के जल का शुद्धिकरण आदि को लेकर डेमो भी दिया गया। आज सभी प्रखंडों में भी मुखिया आदि जनप्रतिनिधियों को भी छिड़काव से संबंधित डेमो दिया गया।………………………….डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने नगर परिषद के वार्ड सदस्यों के साथ सीतामढ़ी के वार्ड संख्या 23 में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का शुभारंभ भी किया। डीएम ने लोगो से अपील किया कि अपने आस पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे। अपने बच्चों को नदी,तालाबो,जल जमाव वाले क्षेत्रों से दूर रखें।