ब्रेकिंग…..सार्थक प्रयास…………….जिला पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के पहल पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता (IAS)के नेतृत्व में आपदा प्रभारी मनीष कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वीर धीरेंद्र एवं डीसीएम समरेंद्र एनडीआरएफ की टीम के साथ पिछले 24 घंटे लगातार बचाओ अभियान चलाकर सोनबरसा प्रखंड के अंतर्गत 3 लोगों की जान बचाई एवं पानी में डूबने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के कारण एक मृत शरीर को पानी से निकाला ।रेस्क्यू ऑपरेशन दिनांक 13 जुलाई के संध्या 6:00 बजे से 14 जुलाई प्रातः काल 8:00 बजे तक चला। इस ऑपरेशन के दौरान कई रुकावटें आई कई जगह एनडीआरएफ टीम को गांव के जन वितरण प्रणाली के स्तर से सहयोग भी किया गया । सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता(IAS) स्वयं रात भर सोनबरसा के जयनगर में अपनी पूरी टीम के साथ कैंप किये रहे एवं सारे रेस्क्यू कार्यक्रम का पल पल एनडीआरएफ टीम के साथ जानकारी लेते रहे, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता( IAS)एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वीर धीरेंद्र गांव गांव में कैंप कर लोगो को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए सलाह देते रहें एवं किसी प्रकार की अफवाह के प्रति सतर्क रहने का अनुरोध करते रहे। गांव वाले के साथ मिलकर हर उन क्षेत्रों में जहां पर पानी की धारा अधिक थी वहां उन्होंने गांव वालों को ऊंचे स्थान पर पहुंचाया। इस पूरे अभियान में एनडीआरएफ की टीम के जज्बे को सलाम करते हुए यह कहा जा सकता है कि इस rescue ऑपरेशन में नदी के तेज धार में अपनी जान को खतरे में डालकर 3 लोगों की जान बचाई
साथ इस पूरे ऑपरेशन में सोनबरसा के प्रमुख बृजेश कुमार भी पूरे प्रशासनिक टीम के साथ लगातार रात भर बने रहे एवं स्थानीय स्तर पर प्रशासन को सहयोग प्रदान करते रहे । साथ ही गांव वाले का भी काफी सहयोग रहा।अनुमंडल पदाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता (IAS)एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आज सोनबरसा प्रखंड के भुतही बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले भोजन को खाकर इसकी गुणवत्ता का जांच किया