ब्रेकिंग…..रीगा का कुसुमपुर बखरी गाँव चारो तरफ से पानी घिर चुका है। डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह पदाधिकारियो के साथ पानी की तेज धार में गाँव वाले से मिले।उनकी समस्याओं को हल। राम बल्लभ शाह ने कहा कि फिलहाल हमलोग के लिए एक नाव,पशु चारा, प्लास्टिक आदि की व्यवस्था कर दिया जाए।डीएम ने वही से आपदा प्रभारी को अविलम्ब व्यवस्था का निर्देश दिया। बाद में डीएम ,डीपीआरओ एवम डीआईओ ने ट्रैक्टर से पानी को पार करते हुए गाँव के अंदर तक गए।लोगो से मिले। गाँव मे जरूरत मंद के लिए सामुदायिक किचेन शुरू करने का निर्देश दिया। डीएम को अपने बीच पाकर गाँव वाले कि हिम्मत भी बढ़ी।