डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड में बाढ़ राहत कार्यो का ले रहे है जायजा।रुन्नीसैदपुर के एनएच पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उन्हें वहाँ से हटकर अपने गाँव या राहत शिविर में रहने के लिए कहा। गौरतलब हो कि अब कई गाँवो में पानी सूख गया है।बाद में डीएम ने सभी को तिरपाल देकर उनको उनके गाँव रवाना किया।थोड़ी ही देर में डीएम का काफिला रामपुर मध्य विधलाय पहुँचता है,वहाँ बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुनते है।उनके बीच राहत सामग्री का वितरण भी करते है।