01-08-2019…को………..डीएम ने विश्व स्तनपान सप्ताह का किया शुभारम्भ…..दिलाई शपथ…………. समहरणलाय विमर्श कक्ष मे जिलपदधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के साथ किया गया । डीएम ने गर्भवती माताओं को अनेमिया मुक्त करने हेतू पिरामल फाऊंडेशन द्वारा विकसित गोद भराई आमंत्रण पत्र सह आई एफ ए फोलो अप कार्ड का भी अनावरण जिला स्तर पर किया ।
इस कार्यक्रम में आई पी ई ग्लोबल के द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत सभी विभागों के डाटा इंट्री ओपरेटर का प्रशिक्षण केप डैशबोर्ड पर दिया गया। डीएम ने शपथ दिलाई की सभी लोग हर घर तक स्तनपान के मुख्य संदेशों को पहुचायेंगे ।डीएम ने गर्ववती महिलाओं के पोषण पर भी विस्तृत रूप प्रकाश डाला,एवम स्तनपान के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।बाद में डीएम ने समाहरणालय से इस संबंध में एक जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त कार्यक्रम मे डीपीआरओ परिमल कुमार,डीपीओ आईसीडीएस सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ पिरामल फाऊंडेशन , आई पी ई ग्लोबल के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।