Reporting by Ravi Kumar 9931269711
बोखड़ा प्रखंड के बोखड़ा गांव के वार्ड पाँच निवासी श्याम पासवान के पुत्र 11वर्षीय नीतीश कुमार की बोखड़ा पुल के नीचे बरसाती पानी मे गिरने से मौत हो गई जिसे ग्रामीणों के मदद से बच्चों को पानी से बाहर निकाल कर बोखरा पीएचसी में लाया गया जहाँ की डॉक्टर संतोष कुमार और डॉक्टर फैयाज अहमद के द्वारा मृत घोषित किया गया जिसे बोखरा सियो अबधेश कुमार श्रीवास्तव ने बच्चा को नानपुर थाना को सुपूर्त कर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया
बच्चा के माता पिता को सांतना देने पहुँचे प्रमुख प्रतिनीधि सीताराम राय उप प्रमुख आफताब आलम मुखिया सुजीत कुमार पहुचे तथा मुखिया सुजीत कुमार के द्वारा बच्चा के गार्जियन को 3000 की राषि दी गयी वही सियो अवधेस कुमार श्रीवास्तव के द्वारा कहा गया कि अभिलम्ब आपदा कोष से 400000 चारलाख की राशि दी जाएगी वही श्रीवास्तव ने सभी लोगो से कहा कि बरसात के समय अपने अपने बच्चों पर पूरा ध्यान दे और पोखर नाला के समीप न जाने दे नही तो जिसका बच्चा को देखा जाएगा उस गार्जियन पर एफआईआर कर जेल जाएगा !