सीतामढ़ी जिला के बोखरा प्रखंड में ओडीएफ घोसित होने के बाद भी लोगो के द्वारा खुले में शौच किया जाता है
बोखड़ा प्रखंड अन्तर गत सिंघाचौरी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में महफुजूल हसन के दरवाजे से पझिम उत्तर कोन पर सरकारी सुलभ शौचालय आम जनता के लिए बना हुआ है जिसपर महफुजूल हसन और उनके भाई नसीमुल हसन कब्जा जमा लिए है और आम जन को शौच हेतु शौचालय में नही जाने देते है जिसकी शिकायत लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अकील खा फाजपा नेता कमलेश कुमार का कहना है कि उन्हों ने इसकी शिकायत कई बार बीडियो साहब से की गई परन्तु कोई कार्यवाई नहीं हुई अभी भी अधिकांश लोगों के पास शौचालय नहीं है वे लोग सड़क किनारे शौच कर गंदगी फैला रहे है शौचालय विहीन वार्ड के लोग इधर उधर सड़क किनारे शौच करने मे मजबूर है सरकार के द्वारा लाखो रुपया खर्च के बाद भी लोगो के समस्या का समाधान नही हुआ गलता है ओडीएफ कागज पर ही सावित होकर रह जायेगा रहजायेगा !