Reporting by Ravi Kumar 9931269711
ब्रेकिंग………… सीतामढ़ी…… जानकी इंडोर स्टेडियम के सभागार कक्ष में नेहरु युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वाधान में जिला युवा सम्मलेन कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में नेहरु युवा केंद्र के जिला युवा समन्यवक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया | मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार ने युवाओं को सामाजिक कार्य हेतु अपने दैनिक जीवन का 1 घंटा समय देकर अपनी नैतिक जिम्मेवारी निर्वाहन करने की पहल करने को कहा साथ ही युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए यह भी कहा कि अपने आस पास और समाज में बदलाव लाने के लिए युवा वर्ग को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा, आज जलवायु परिवर्तन के बढ़ते दुष्प्रभाव से बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण कि अति आवश्यकता है जिसके समाधान में उन्होंने युवाओं से कम से कम 5 वट वृक्ष जैसे पीपल, बरगद इत्यादि का अपने समाज में पौधारोपण करने की अपील की, इसके अलावा दैनिक दिनचर्या में शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए भी युवाओं का मार्गदर्शन किया | जिला जन संपर्क अधिकारी परिमल कुमार ने भी युवाओं को नेहरु युवा केंद्र से जुड़ने को प्रेरित किया साथ ही युवाओं को विकास की मुख्यधारा में जुड़ने एवं सहयोग करने के क्रम में अपील करते हुए कहा कि युवा साथी स्वयंसेवा के माध्यम से राष्ट्रीय फ्लैगशिप योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कार्यक्रम जैसे संपूर्ण टीकाकरण, पोषण के लिए जागरूकता, इत्यादि कार्यक्रम को प्रभावी रूप से अपने क्षेत्र में क्रियान्वयन करने में मदद कर सकते है | आस पड़ोस के छोटे बच्चों को भी स्कूल पूर्व शिक्षा का संचालन करने को कहा जिससे युवाओं कि सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ साथ स्वावलंबन एवं आत्म विश्वास का भी अर्जन हो सके | अनुमंडल पदाधिकारी ने भी युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल विकास मंत्रालय भारत सरकार की संस्था है जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करना है | राष्ट्र के विकास में विभिन्न आयाम पर काम करने कि आवश्यकता है चाहे वह स्वयं का विकास हो या फिर समाज का विकास, इसलिए शिक्षा एवं जीवन लक्ष्य को प्रथम वरीयता देते हुए पूरी निष्ठा से केन्द्रित होना चाहिए, साथ ही सामाजिक विकास में स्वयं की भी नैतिक जिम्मेवारी कि प्रभावी रूप से निर्वाहन करना चाहिए | कार्यक्रम के दौरान युवा समन्वयक ने भी युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय की योजना के तहत भी इस वर्ष भी 50 घंटे का स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे नेहरु युवा केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना या राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़े हुए 15 साल से 29 साल आयु के युवा साथी भाग ले सकते है | यह इंटर्नशिप प्रोग्राम 10 जून से 31 जुलाई तक के अवधि में पूरा करना होगा जिसके उपरांत माननीय अध्यक्ष सह जिला पधाधिकारी सीतामढ़ी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 3 प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः 30,000/- 20,000/- एवं 10,000/- रूपए कि पुरस्कार राशि के साथ साथ इंटर्नशिप सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया जायेगा | अच्छा काम करने वालो को जिला से राज्य स्तर फिर राष्ट्रीय पर भी भेजा जायेगा जहाँ रास्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को क्रमशः 2,00,000/- 1,00,000/- एवं 50,000/- रूपए कि पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जायेगा | कार्यक्रम के दौरान युवा क्लब के सदस्यों को भी खेल सामग्री का वितरण जिला पदाधिकारी एवं माननीय अतिथिगण अनुमंडल पदाधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी के कर कमलों से कराया गया |