सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सीतामढ़ी के तत्वधान में नशामुक्ति,स्वच्छता,जल-जीवन हरियाली,आपसी प्रेम -भाईचारा,बाल-विवाह एवं दहेज प्रथा आदि विषय पर कला जत्था कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सीतामढ़ी के महादलित टोलों में नुक्कड़ प्रदर्शन में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रिगा प्रखंड के बभनगमा पंचायत के महादलित टोला ,भगवानपुर पंचायत के नरसमा महादलित टोला एवं अंहारी पंचायत के महादलित टोला सहित सीतामढ़ी के 9 महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक द्वारा लोगो को जागरूक किया गया। दर्शको ने कार्यक्रम को सराहनीय देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से समाज मे काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है,और इससे लोगों में बदलाव जरूर आएगी। लोगो ने प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाने,आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नही करने और खुले में शौच नही करने आदि की शपथ भी लिये। टीम लीडर रामाश्रय कुमार के नेतृत्व में सहयोगी कलाकार शम्भू, हनुमान,जयनंदन,अमित,नवीन,
मुनीश,हरिकिशोर,अनु,ममता,
पूजा,गायित्री सहित कई कलाकार शामिल थे।
पूरा न्यूज़ पढ़ने के लिए लिंक को दबाये
