Riporting by ravi kumar 9931269712

डीएम के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार चलाया जा रहा है छापेमारी अभियान………….दिखने लगा है छापेमारी का असर……….. मद्य निषेध विभाग सीतामढ़ी द्वारा गठित विषेश टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रीगा थानांतर्गत रीगा किसुनपुर बखरी गांव में परशुराम यादव के घर छापेमारी किया। घर में तलाशी करने पर एक टिन के बक्से में इम्पीरियल ब्लू के 750ml का 8 बोतल तथा 180ml का 3 बोतल मैक्डोल्ड 180ml का 9 बोतल शराब रखा हुआ था जिसे बरामद किया। गया इस प्रकार कुल 20 बोतल शराब बरामद किया गया। अभियुक्त पिंकी देवी को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।छापेमारी टीम का नेतृत्व निरीक्षक मध्य निषेध बिरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। सुनील कुमार, संजय गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, अनामिका कुमारी कुमारी नेहा सिंहा आदि छापेमारी टीम में शामिल थी।