Reporting by Ravi Kumar 9931269711
प्रेस रिलीज…… सीतामढ़ी…………जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों को प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ने हेतू सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तृतीय चरण के लिए आवेदन 25 जून तक जमा कर सकते है।इस योजना के तहत जिले के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति एवम अत्यंत पिछड़ावर्ग के वेरोजगार युवा आवेदन दे सकते है।वाहन केखरीद मूल्य के 50 प्रतिशत तक कि राशि अथवा अधिकतम एक लाख की राशि अनुदान के रूप में होगी।इस योजना के तहत 4 सीट से लेकर 10 सीट तक कि सवारी वाहन का क्रय कर सकते है।जाति प्रमाणपत्र,आवासीय प्रमाण पत्र,शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र,आयू प्रमाण पत्र,वाहन चलाने का लाइसेंस संलग्न करना होगा। डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून तक आवेदन कर सकते है,26 जून को प्रखण्ड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण होगा,29 जून को अनुसंशा का प्रेषण होगा। 2 जुलाई को अनुमंडल स्तरीय बैठक,8 जुलाई को चयन सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 8 जुलाई से 17 जुलाई तक आपत्ति आमंत्रण एवम 18 जुलाई से 20 जुलाई तक प्राप्त आपत्ति का निराकरण होगा।22 जुलाई को अंतिम चयनित सूची का प्रकाशन होगा। 22 जुलाई से 25 जुलाई तक चयनित लाभुकों को चयनपत्र दे दिया जाएगा।