कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन के चौथा चरण लागू किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से लागू ये चौथा चरण 31 मई तक रहने वाला है. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि 21 मई के बाद कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बड़े स्टोर को खोला जाएगा. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 का ऐलान करते हुए कहा था कि राज्य सरकारों को अपने स्तर पर लॉकडाउन पर फैसले लेने का अधिकार है.
सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन ही एक बड़ा फैसला लेते हुए 21 मई के बाद कन्टेन्मेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य सभी जगहों पर बड़े स्टार्स को खोल दिया जाएगा. इसके साथ ही 27 मई से ऑटो रिक्शा को भी बहाल करने की अनुमति दे दी है, और ऑटो रिक्शा में 2 लोगो के है बैठने की अनुमति होगी.
अब चरणबद्ध तरीके से राज्य सरकार बंद पड़ी हुई चीजों को खोलने लगी है. इसी कड़ी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में अंतर जिला बस सेवाएं 21 मई से फिर बहाल करने का ऐलान किया है.
सैलून और पार्लर खोलने के बारे में सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर सैलून और पार्लर पूरी तरह से सेनिटाइज किए जाने के बाद ही खोले जाएंगे. बंगाल की राज्य सरकार की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के बावजूद राज्य में नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया जाएगा.