सीआईएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल को दी गई श्रद्धाजंलि
-सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट
-भराठी पंचायत के कुंवरपट्टी निवासी वीरता चक्र पाने वाले सीआईएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल अमरनाथ प्रसाद सिंह को बुधवार को सिमरी हाई स्कूल परिसर में स्मृति दिवस पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में सलामी दी गई।साथ ही दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।मौके पर सीआईएसएफ मुजफ्फरपुर थर्मल पावर यूनिट के आरक्षी विक्रमादित्य ने कहा कि देश की सेवा करते हुए शहीद होने पर गर्व महसूस होता है।वहीं कार्यक्रम में मौजूद शहीद की पत्नी किरण देवी पुत्र राघवेंद्रनाथ प्रसाद सिंह पुत्री कुमारी कल्पना सिंह ने नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी।बताया गया है कि पांच नवंबर 1990 को महाराष्ट्र के नागे थाने स्थित सीआईएसएफ यूनिट के एमजीसीसी में हुए गैस कांड में वो शहीद हो गए थे।उन्होंने अपनी जान देकर बीस हजार लोगों की जान बचाई।इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने अग्नि सेवा मेडल से पुरुस्कृत किया था।कार्यक्रम में भराठी सरपंच प्रतिनिधि फूलबाबू सिंह मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम मिस्टर सिमरी मुखिया भोला पासवान सरपंच दीपक महतो प्रधानाध्यापक नूर इस्लाम खान,अमजद अब्बास,सरफराज आलम, शिवनाथ प्रसाद सिंह समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र व ग्रामीण मौजूद रहे।