सीतामढ़ी के रिगा में आई विनाशकारी बाढ़ में जो लोग डूब के मर गए उनके द्वारा प्रशासन के द्वारा एक चेक निर्गत किया गया था ₹400000 की राशि दी गयी थी। प्रशासन मृतक के परिजन के साथ ऐसा घिनौना मजाक किया अधिकारी द्वारा दिया गया 4 लाख का चेक बाउंस हो गया सीओ रीगा ने अपने साइन से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक का चेक काट दिया था पर वो चार लाख का चेक बाउंस हो गया। जब मृतक के परिजन बैंक में उक्त राशि को निकालने के लिए गए तो बैंक द्वारा यह पता चला कि सरकारी अकाउंट में कोई राशि नहीं है जिसके कारण उसके को बाउंस करना पड़ा।
