धनबाद-गया-मुगलसराय के रास्ते सियालदह से जम्मूतवी के लिए एक नया हमसफर ट्रेन 3 जुलाई यानी मंगलवार से चलेगी। 22317/22318 सियालदह-जम्मूतवी-सियालदह हमसफर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन जम्मूतवी से शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को इस ट्रेन का परिचालन उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को जम्मूतवी से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन बुधवार को रात 11.45 बजे सियालदह पहुंचेगी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का नियमित परिचालन सियालदह से 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार एवं जम्मूतवी से 11 जुलाई से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा। गाड़ी संख्या 22317 सियालदह से प्रत्येक सोमवार को दिन के 1.10 बजे खुलकर रात 8.12 बजे धनबाद, रात 12.05 बजे गया होकर मुगलसराय स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को रात 11.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 22318 जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 7.25 बजे खुलकर गुरुवार को 06.45 बजे मुगलसराय, 09.48 बजे गया, 1 बजे धनबाद होते हुए शाम 5.45 बजे सियालदह पहुंचेगी।.
पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय-गया रेलखंड पर बहुआयामी मेंटेनेंस कार्य पांच घंटे के ब्लॉक में पूरा हो गया। इसके लिए 1 जुलाई की सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक ब्लाॅक लिया गया था। इसके ब्लाॅक के दौरान इंजीनियरिंग विभाग, विद्युत विभाग, सिगनल एवं दूरसंचार विभाग के कई कार्य संपन्न हुए।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय प्रबंधन का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विभागों के कई कार्यों को एक ही ब्लाॅक में एक साथ संपन्न किया गया। उच्च स्तरीय प्रबंधन का ही परिणाम था कि जो कार्य 252 घंटों में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग किए जाते, वे मात्र 5 घंटे के ब्लाॅक में ही पूरे कर लिए गए।
इस मेंटेनेंस कार्य के दौरान इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेल पटरियों के स्लीपर का बदलाव, विभिन्न अनुरक्षण कार्य जैसे- अल्ट्रासोनिक परीक्षण, बलास्ट क्लीनिंग, ट्रैक स्टेब्लाईजेशन, फिश प्लेट ग्रीसिंग, ग्लूड ज्वाइंट बदलाव, दर्जनों ज्वाइंट की वेल्डिंग आदि कार्य किए गए।