सिंहवाड़ा। सिमरी थाना परिसर में बुधवार को आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्य्क्षता करते हुए थाना अध्य्क्ष हरिकिशोर यादव ने कहा कि मोहर्रम पर्व पर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी करवाई की जाएगी बिना लाइसेंस लिए अखाड़ो को जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा वही बीस सूत्री सदस्य अमजद अब्बास ने पर्व में नशेड़ियों पर निगरानी रखने की मांग करते हुए संवेदनसील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की मौके पर पंवन चौधरी, वली अनवर, अनिल सिंह, नवी अख्तर व शांति समिति के सदस्य ने अपने विचार रखे
