सिमरी थानाक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से चार नशेड़ी गिरफ्तार
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-सिमरी थाना की पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग जगहों से चार नशेड़ी को गिरफ्तार किया है ।जानकारी के अनुसार कंशी चौक पर हंगामा कर रहे उसी गांव के विष्णु महतो व कुंवरपट्टी के राजन राम के अलावा अरई से मो मुमताज व सिमरी से विनोद ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में सभी आरोपी के नशे में होने की पुष्टि हुई है।चारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।