,सिंहवाड़ा।सिमरी थानाक्षेत्र के माधोपुर में शुक्रवार की रात गणेश कुमार के घर मे अज्ञात चोर ने बाइक समेत अन्य घरेलू सामानों की चोरी कर ली है।जानकारी के अनुसार गणेश के घर मे घुसे चोर ने कलर टीवी,मोबाइल चोरी कर ली।वहीं ट्रैक्टर के बगल में खड़ी काले व सिलवर कलर की ग्लैमर बाइक बीआर06बीई3132 की चोरी कर ली।घटना की जानकारी सिमरी थाना की पुलिस को दी गई है।थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज के चोर की तलाश की जा रही है।