दिल्ली के लिए लंबे इंतजार का वक्त खत्म हो रहा है. अब से कुछ ही देर में खूबसूरत सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा मिलने जा रहा है. सिग्नेचर ब्रिज पर जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल आज इसका उद्घाटन करेंगे लेकिन इससे पहले ही बीजेपी का प्रदर्शन शुरू हो गया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. मनोज तिवारी के वहां पहुंचने पर हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान मनोज तिवारी को गुस्सा आ गया और वो पुलिस से भिड़ गए. बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने ब्रिज के निर्माण को दोबारा शुरू कराया था और अब अरविंद केजरीवाल उद्घाटन समारोह आयोजित कर रहे हैं.मनोज तिवारी ने कहा कि इलाके के सांसद होने के नातेमैं यहां सिग्नेचर ब्रिज पर आया हूं. बता दें कि जहां पर उद्घाटन होना है वहां से सांसद मनोज तिवारी हैं.
सिग्नेचर ब्रिज आज यानी रविवार को आम जनता के लिए खोला जाएगा. इस ब्रिज को पूरा होने में 14 साल लगे हैं, और इस पर कुल लागत करीब 1500 करोड़ रुपये तक आ चुकी है. इसमें अभी 2 लिफ्ट भी लगनी हैं, जिसकी मदद से लोग 154 मीटर ऊपर जाकर एक गिलास बॉक्स से दिल्ली का दीदार कर सकेंगे.