नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी सिक्योरिटी तोड़कर एक लेडी फैन्स उनकी गाड़ी के करीब जा पहुंची। मोदी रविवार को यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के फेज-1 का उद्घाटन करने से पहले निजामुद्दीन ब्रिज से अपना रोड शो कर रहे थे। उधर, SPG अधिकारी गाड़ी से गिर पड़ा। हालांकि उसने तुरंत अपनी पोजिशन संभाल ली।
-पीएम मोदी की कड़ी सिक्योरिटी में एक बार फिर खामी नजर आई। एक लेडी फैन्स उनकी गाड़ी के करीब जा पहुंची। उसे देखकर एक बार तो मोदी भी चौंक पड़े। हालांकि बाद में उन्होंने हाथ हिलाकर उसे दूर जाने को कहा।
-लेडी को मोदी की गाड़ी के करीब देख SPG कमांडे चौकन्ने हो उठे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी दौड़े और लेडी को साइड में किया।
-उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सराय काले खान से यूपी गेट तक फैले 14 लेन के राजमार्ग का उद्घाटन करने मोदी ने खुली जीप में रोड शो किया था।
-जब पीएम का काफिला दिल्ली में एक फ्लाईअवेार से गुजर रहा था, तभी यह लेडी मोदी की गाड़ी के करीब जा पहुंची।
-उधर, अक्षरधाम के निकट SUV से एक SPG अधिकारी गिर पड़ा। हालांकि वो तुरंत उठकर अपनी पोजिशन पर आ गया।