सिंहवाड़ा। प्रखंड क्षेत्र के सिंहवाड़ा उतरी पंचायत निवासी कन्हैया ठाकुर के पुत्र रौनक ठाकुर (21) की मौत गुरुवार की रात विधुत स्पर्शाघात के कारण हो गयी। परिजनों ने बताया कि खाना खाने के बाद बिजली आ जा रही थी। जिसके बाद रौनक ने इनवर्टर का प्लग बोर्ड में लगा के स्विच ऑन करते ही विधुत के चपेट में आ कर वहीगिरकर बेहोश हो गया।गिरने की आवाज सुन बगल के रूम में मौजूद भाई ने जब शोर मचाया दौड़े -दौड़े परिजन तत्काल रौनक को लेकर पीएचसी भागे जगह बेहतर उसे उपचार हेतु दरभंगा रेफर कर दिया। जिसके बाद दरभंगा के निजी अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सात भाई बहन में सबसे छोटा था रौनक दो भाई बाहर में जॉब करते है। पिता घर पर ही खेतीबाड़ी करते है। निखिल दरभंगा सीएम आर्ट कॉलेज में बीकॉम सेकेंड ईयर का छात्र था। इसी वर्ष परीक्षा दिया था। जिसका परीक्षा फल आना अभी बाकी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोगो का भारी संख्या में जमावड़ा हो गया। देखते ही देखते वहां का सामान्य माहौल मातम में तब्दील हो गया । परिजनो के करुण चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। सबके जुबान पर एक ही बात थी कि आखिर रौनक का क्या कसूर था जो भगवान ने उसके साथ ऐसा किया। पड़ोसियों ने बताया कि रौनक बहुत शांत व मिलानसार स्वभाव का लड़का था। जब भाई निखिल ने मुखाग्नि दी तो शमशान घाट में मौजूद लोगों के आखो से आँशु छलक पड़े। वही घटना के शोक में सिंहवाड़ा बाजार के दुकानदारों ने दुकान बंद रखा। सांसद अशोक यादव , विधायक जीवेश मिश्रा,पूर्व मुखिया प्रभाष झा, सुजीत राय,बजरंगदल प्रखंड संयोजक जीतू राय,अभिषेक कुमार, राजन ने घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
