सिंहवाड़ा। आगामी मोहर्रम पर्व को ले सिंहवाड़ा जनप्रतिनिधि भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी बैठक की अध्य्क्षता प्रभारी थानाध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने करते हुए कहा कि मोहर्रम पर्व मातम का त्योहार है। सभी मिल जुल कर मनाए सोसल मीडिया पर या किसी अन्य माध्यमों से किसी भी तरह का अफवाह फैलाने वाले पर करवाई होगी। बिना लाइसेंस लिए अखाड़ो को जुलूस नही निकालनी होगी। ताजिया को कर्बला ले जाने मार्गो में पुलिस बल की तैनात की जाएगी।
संवेदनसील जगहों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।
वही सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा कि सभी समुदाय से शांतिपूर्ण पर्व मनाने की सभी समुदाय से अपील की मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सिंहवाड़ा में गंगा जमुनी तहजीब हमेसा में कायम है। और आगे भी रहेगा बैठक में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बबलू, अहमद अली तमन्ने, सरपंच प्रतिनिधि नन्दकिशोर साह,स्वर्णकार संघ अध्य्क्ष शम्भू ठाकुर, राशिद मुस्ताक,गुड्डू सरपंच, इजहार मुन्ना, लक्ष्मी साह, जोगिंदर साह,पूर्व मुखिया शम्भू ठाकुर,अतीक अहमद, चुन्नु ठाकुर ने अपने अपने विचार रखे।
