सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के सिंहवाड़ा से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कहा काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि अपहरणकर्ता गाँव में अपने मामा शुशील महतो के घर रह सिंहवाड़ा बाजार में धर्मवीर एक्सरे में 2 वर्षो से नौकरी कर रहा था। अपहरण करने की साक्ष्य मिलने के बाद जब एक्सरे मालिक सुधीर महाराज से पूछताछ की तो उसकी पुत्र , पत्नी व उसके छोटे भाई धर्मवीर महाराज ने कहा कि तुमको जो करना है करो व गाली गलौज कर धमकी देते हुए भगा दिया। प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि केश दर्ज कर शेलेन्द्र कुमार को अनुसंधान सौपा गया है।