सिंहवाड़ा। सिमरी थानाक्षेत्र के सिमरी इमामबाड़ा टोला के युवक की मौत बाढ़ के पानी मे नहाने के दौरान हो गई।बताया गया है कि नबी अहमद खान का पुत्र झुन्नू खान(18वर्ष) जरम्मा पाकड़ चौर में दोस्तों के साथ नहाने गया था।पैर फिसलने से वह गहरे पानी मे चला गया।मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने घंटो मशक्कत कर युवक के शव को पानी से बाहर निकाला।वहीं,बिरदीपुर के डीह टोला में नहाने के दौरान प्यारे पासवान की बेटी रूपा कुमारी(12वर्ष) पानी के तेज बहाव के चलते डूब गई।उसके साथ गई दो अन्य लड़कियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े,लेकिन तबतक रूपा गहरे पानी मे डूब गई।सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक प्रदान किया है
