सिंहवाड़ा। प्रखण्ड क्षेत्र भपुरा में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में श्रद्धाजलि सभा व कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। शोक सभा से पूर्व 2 मिनट का मौन धारण किया गया। जिसकी अध्य्क्षता करते हुए मेराज अली ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद जवानों की सहादत बेकार नही जाएगी। मौके पे संतोस साह, मरगूब इल्मी, दिलशाद अहमद, सुधीर साह, गोपाल साह, संदीप साह, सदरे आलम, मोहम्मद नदीम , फरीद अहमद, सैयद अली , मो. मुन्ना, हैदर अली,पवन कुमार, दिलीप साह, एहतेशाम अहमद, रामबाबू साह, गणेश कुमार, सुरेश यादव, अरमान आदि मौजूद थे।
वही पैगम्बरपुर रामपुरा में भी शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पाकिस्तान। मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे।
