AJ news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा :- प्रखण्ड क्षेत्र के भरवाड़ा में गणेशोत्सव के अवसर पर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश् शोभा यात्रा निकाली गई। रंग बिरंगे परिधानों से सजी 501 कुमारी कन्याओं ने भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जो नगर परिक्रमा करते हुए ब्रह्मस्थान पहुँच कर पूजा अर्चना करते हुए भरवाड़ा के ऐतिहासिक तालाब दिग्घी पोखर जा कर कलश में जल भरकर वापस पूजा स्थल पहुँच कर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश को स्थापित किया गया। बीच बीच मे गणपति बप्पा मोरया आदि गानों से पूरा गांव गूँजता रहा। वही बाजार में भव्य गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई। वही सुरक्षा व्यवस्था को ले कर सिंहवाड़ा थानां की पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।
वही भवानीपुर में कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। गणेशतोत्सव मनिकॉली में भी गणेशतोत्सव करीब 22 वर्षो से हो रही है।
वही सिंहवाड़ा बटेश्वरनाथ धाम प्रांगण में सात दिवसीय गणेश पूजा सह श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत पंडित मुरारी एव प्रिंस मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद हुई 13 से 19 सितंबर तक चलने वाले भागवत कथा में प्रत्येक दिन संध्या 3 बजे से कथा वाचक श्री सुनील मिश्रा जी के मुखबिन्दु से कथा का रसपान भक्तो को कराया जाएगा। मौके पर पूजा के संरक्षक सुजीत राय, अध्य्क्ष मनोज चौधरी ,कुमार अभिषेक, राजू राउत ,रंजीत ठाकुर, पवन पांडेय ,ललित राय आदि भक्तो की सेवा में लगे रहे।