Aj news विजय कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
सिंहवाड़ा- प्रखण्ड के भरवाड़ा बाजार में हिबा इंजीनियर्स एव डिजाइनिंग आफिस का उद्घाटन किया गया । मौके पर प्रोपराइटर ई नसरुल्लाह खान ने बताया कि यहां वास्तुशास्त्र के अनुसार मकान ,दुकान का नक्शा टू डी एव थ्री डी में निकाला जाता है।साथ ही एक्स टिरियर एव इंटीरियर डिजायन ,होम लोन के लिए स्टीमेट प्लान, डीपीआर एव फ़ाइल आदि के लिए ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती है।मौके पर पूर्व मुखिया शम्भु ठाकुर, सरपंच नन्द किशोर साह, कमतौल पीएनबी उप प्रबंधक नाजिर खान, कारी सब्बीर,अहमद अली तमन्ने,स्वर्णकार शम्भु ठाकुर, लक्ष्मी साह,डॉ बंगाली सुंदरेश्वर यादव ,अतीक अहमद,अविजीत कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे