सिंहवाड़ा। पटना के गांधी मैदान में आयोजित आगामी तीन फरवरी को जन आकांशा रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेश कार्यकर्ताओ की जनसभा का आयोजन प्रखण्ड अध्य्क्ष पुण्यानंद मिश्र के अध्यक्षता में व अमरीश कांत महाराज के संचालन मे घोरदौर चौक पर आयोजित की गई। मौके पे पूर्व केन्दीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा पटना में आयोजित होने वाली रैली में दरभंगा से कार्यकर्ता हजारो की संख्या में भाग लेंगे। मोदी सरकार गरीबो को गुमराह करने की काम कर रही है। किसानो को मेहनत से उपजाए फसलो का सभी मूल्य नही मिल रहा है। जिस कारण किसान कर्ज के बोझ तले दुबे रहने के कारण किसान आये दीन आत्महत्या करने को मजबूर है। वे अपनी फसल औने पौने दाम पे बेचने को मजबूर है।ये सरकार पुंजिपतियो की सरकार है। नोटबन्दी के कारण देश के व्यवसाई परेसान है । उन्होंने कहा कि केंद्र में अगली सरकार के कांग्रेस की होगी।
बेनीपट्टी की विधायक भावना झा,जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी,जाले प्रखंड अध्यक्ष भूषण आजाद आदि ने भी संबोधित किया।मौके पर आफताब आलम,हाफिज गुलाब,सैयद तनवीर अनवर,सुरेश यादव,रेयाज अहमद डेजी,दिलशाद अहमद,शंकर महतो,शफकत इमाम,शब्बीर अहमद,रूपन झा,डॉ कमरे आलम,सैयद एजाज अनवर,नौशाद हाशमी,अख्तर हुसैन जलवी,मो दानिश, अमजद अली जुगनू,प्रो मोहसिन,कलीमुद्दीन राही,मो रमीज समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।सभा के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन दीपनारायण साह ने दिया।

