सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जहां पीड़िता के माँ के आवेदन पर स्थानीय थाना प्राथमिकी दर्ज कराते कहा रविवार को उसकी नाबालिग पुत्री अपने सहेली के साथ दर्जी के यहां कपड़ा सिलवाने गयी थी। इसी क्रम में अपहर्ताओं ने रास्ते से ही अपहरण कर सोमवार की सुबह अपहरणकर्ताओं की 77 से फ़ोन कर लड़की ने बताया कि मो. चाँद, मो.अफसाद ने डरा धमकाकर रूम में बन्द कर रखे हुआ है। प्रभारी थाना अध्य्क्ष सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि केश दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया गया है।