सिंहवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर लगी आग में लाखों की क्षति
(Aj News से सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर लगी आग में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।जानकारी के अनुसार दीपावली की रात भरवाड़ा में लगी आग से उपेंद्र साह के किराना का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।आग की लपटों को देख जुटे लोगों ने मोटर चालू कर आग पर काबू पाया ,लेकिन तबतक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।सरपंच प्रतिनिधि नंदकिशोर साह ने बताया कि दुकान के बगल में तीन मोटर पंप चालू कर आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ी घटना टल गई।दुकान घनी आबादी के बीच स्थित है।उन्होंने बताया के आग लगने से करीब 12 लाख की क्षति हुई है।आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है।वहीं गुरुवार की दोपहर भवानीपुर पंचायत के महिसारि गांव में प्रमोद पंडित के घर मे अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों को संपत्ति जलकर राख हो गई।पीड़ित ने बताया कि पक्का मकान के बगल में उसने बांस व फुस का घर बनाया हुआ था।दोपहर को घर के पीछे से आग की लपटों को उठता देखा।उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया।जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से बाल्टियों में पानी भरकर आग पर काबू पाया,लेकिन तबतक घर मे रखे नगद ,जरूरी कागजात समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।बताया गया है दालान में खड़ी मोटरसाइकिल को भी आंशिक रूप से क्षति हुई है।

महिसारी
