सिंहवाड़ा में अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
(सिंहवाड़ा ब्यूरो की रिपोर्ट)
-सिंहवाड़ा थाना की पुलिस को अंतरजिला एटीएम फ्रॉड गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि सिंहवाड़ा में स्थित एसबीआई एटीएम पर काफी भीड़ थी।उन्होंने एटीएम के अंदर घुसे लोगों को बाहर निकलवाकर लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से रुपये निकासी करने को कहा।इसी दौरान एक युवक से उसका नाम पता पूछा गया ,लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नही दिया जिसपर उसकी तलाशी ली गई।थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के पास से पांच एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत मझरिया गांव के विश्वनाथ सिंह का पुत्र करण कुमार है।थानाध्यक्ष ने बताया कि 27 अक्तूबर को लालपुर चौक पर एटीएम से मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहना निवासी शंभु भगत की पत्नी ललिता देवी से मदद करने के नाम पर एटीएम फ्रॉड करने वाले ने धोखा देकर एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से आठ हजार रुपये की निकासी कर ली थी।जिसको लेकर महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।उस महिला का एटीएम कार्ड भी गिरफ्तार युवक के पास से बरामद हुआ है।महिला ने युवक की पहचान कर ली है।थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य कार्ड के बारे में जानकारी ली जा रही है।तकनीकी शाखा की मदद भी ली जा रही है।